देहरादून। भारतीय सेना ने इंफैंट्री दिवस पर रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंट में साइकिल अभियान का आयोजन किया, जिसको कुमाऊं रेजिमेंट के सेनानायक ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान दल में एक सैन्यधिकारी, एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और आठ अन्य रैंकों के सैन्यकर्मी शामिल हैं। रानीखेत से रवाना हुआ यह अभियान दल अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी, रूद्रपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ तथा फरीदाबाद होते हुए 27 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगा। अपनी यात्रा के दौरान यह दल रास्ते में युद्ध में भाग लेनेवाले भूतपूर्व सैनिकों से भी रू-ब-रू होगा। यह अभियान दल 1947-48 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में शहीद जवानों को समर्पित एक कार्यक्रम में भी शामिल होगा। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।