मुंबई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विशाखापत्तनम के पहले कमांडिंग ऑफिसर के रूपमें कैप्टन बीएस बैंस के नेतृत्व में 21 नवंबर 2021 को नौसेना गोदी मुंबई में समारोहपूर्वक भारतीय नौसेना में आईएनएस विशाखापत्तनम (डी 66) को कमीशन किया। आईएनएस विशाखापत्तनम हथियारों और सेंसर की श्रृंखला से लैस है, इसमें सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, मध्यम और छोटी दूरी की बंदूकें, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध शामिल हैं। इस अवसर पर नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वरिष्ठ नौसेना अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।