नई दिल्ली। एयर मार्शल वीआर चौधरी ने आज एयर स्टाफ के डिप्टी चीफ के रूपमें कार्यभार संभाला। एयर मार्शल वीआर चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं। उन्हें 3800 घंटों से अधिक उड़ान अनुभव के साथ मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और एसयू-30 एमकेआई को उड़ाने का अनुभव प्राप्त है। एयर मार्शल वीआर चौधरी कई प्रकार के लड़ाकू और ट्रेनर विमानों पर वायुसेना परीक्षक रहे हैं। उन्होंने एक मिग-29 स्क्वाड्रन की कमान और वायुसेना स्टेशन श्रीनगर के मुख्य संचालन अधिकारी के रूपमें भी कार्यभार संभाला है।