स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
भारत और थाइलैंड में सैन्य अभ्यास

भारत और थाइलैंड में सैन्य अभ्यास

उमरोई (मेघालय)। भारतीय सेना और रॉयल थाइलैंड आर्मी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास मैत्री का विदेशी प्रशिक्षण नोड उमरोई मेघालय में शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य जंगली इलाकों और शहरी परिदृश्य में आतंकवाद विरोधी अभियान में सैनिकों को संयुक्त प्रशिक्षण देना है। सैन्‍य अभ्‍यास मैत्री-2019 भारत-थाईलैंड के बीच 2006 से चल रहे लंबे द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनज़र आयोजित किया गया है। चौदह दिन का यह सैन्‍याभ्यास संयुक्तराष्ट्र के शासनादेश के तहत किया जा रहा है। दोनों देशों के सैनिक दस्‍ते आकस्मिक रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के उद्देश्य से व्याख्यान, अभ्यास, प्रदर्शन और हथियार-कौशल के रूपमें आतंकवाद से निपटने के लिए अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा करेंगे।