स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
आईएनएस कवरत्ती नौसेना में शामिल

आईएनएस कवरत्ती नौसेना में शामिल

विशाखापट्टनम। स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस आईएनएस कवरत्ती को आज भारतीय नौसेना को समारोहपूर्वक सौंप दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आईएनएस कवरत्ती को विशाखापट्टनम में नौसेना डॉकयार्ड को सौंपा। आईएनएस कवरत्ती को प्रोजेक्ट 28 (कमोर्टा क्लास) के तहत निर्मित किया गया है। यह पोत युद्ध के लिए बिल्कुल तैयार है।