स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
सेना का सागर सतर्कता अभ्‍यास

सेना का सागर सतर्कता अभ्‍यास

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक ने 22-23 जनवरी तक सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्‍यास सागर सतर्कता का आयोजन किया, जिसमें सभी 9 तटीय राज्‍यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों ने हिस्‍सा लिया। अभ्‍यास को गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कस्‍टम, सीआईएसएफ, मत्‍स्‍यपालन विभाग, डीजीएलएल, डीजी नौवहन, बंदरगाह प्राधिकार और तटीय पुलिस का सक्रिय सहयोग रहा।