गया। भारतीय सेना की आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया में आज पासिंग आउट परेड से पहले कैडेट्स ने विविध असाधारण सैन्य कौशलों और विस्मयकारी करतबों का प्रदर्शन किया। पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। हैरतंगेज कौशल को देखने वालों में पासिंग आउट कोर्स के कैडेट्स के माता-पिता, विशिष्ट अतिथि, बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उत्साह और ऊर्जा से लबरेज कैडेट्स ने शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और साहस की दुर्लभ भावना के बेहद उच्चस्तरीय मानकों का प्रदर्शन किया। कैडेट्स ने घुड़सवारी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, कलरीपायट्टु मार्शल आर्ट्स, जिमनास्टिक्स में नॉर्थ ईस्ट वारियर्स का प्रदर्शन और प्रभावशाली बैंड प्रस्तुतियों से सबको अपनी ओर आकर्षित किया और प्रशंसाएं पाईं।