स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
आईएनएस हंसा पर उड़ान परीक्षण

आईएनएस हंसा पर उड़ान परीक्षण

पणजी। भारतीय नौसेना ने स्वदेशी क्षमता में उपलब्धि अर्जित करते हुए गोवा में समुद्र किनारे परीक्षण सुविधा आईएनएस हंसा पर नियंत्रित लैंडिंग के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। इससे भारत के वैज्ञानिक समुदाय, एयरोनॉटिकल विकास एजेंसी एचएएल, डीआरडीओ और सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के तैयार डिजाइन और निर्माण क्षमता भी प्रमाणित हुई हैं। इस कार्य में सर्टिफिकेशन एजेंसी, क्वॉलिटी एजेंसी तथा विमान को बनाने में सहयोग देने वाला ग्राउंड स्टॉफ भी शामिल था। परीक्षण ने डेक पर सुरक्षित उतारे जा सकने वाले हल्के लड़ाकू विमान के मामले में भारत को विश्व‍ के नक्शे पर स्थापित कर दिया है। प्रधान परीक्षण पायलट सीएमडीई जेए मावलंकर, एलएसओ कैप्टन शिवनाथ दहिया और सीडीआर व परीक्षण निदेशक जेडी रतुरी के नेतृत्व में एलसीए उड़ान परीक्षण किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एडीए, एचएएल, डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना को इस सफलता के लिए बधाई दी है।