स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
बीआरओ का 59वां स्थापना दिवस

बीआरओ का 59वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली। भारतीय सीमा सड़क संगठन ने अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। बीआरओ रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख सड़क निर्माण एजेंसी है। यह संगठन सीमा क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बीआरओ पूर्वी और पश्चिमी सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण और इसके रखरखाव का कार्य करता है, ताकि सेना की रणनीतिक जरूरतें पूरी हो सकें। संगठन पर 53,000 किलोमीटर सड़कों की जिम्मेदारी है। बीआरओ ने भूटान, म्यांमार, अफगानिस्तान आदि मित्र देशों में भी सड़कों का निर्माण किया है। इस प्रकार संगठन क्षेत्र में रणनीतिक उद्देश्यों में भी योगदान दे रहा है।