स्वतंत्र आवाज़
word map
श्रद्धांजलि
क्रांतिवीरों को श्रद्धासुमन अर्पित

क्रांतिवीरों को श्रद्धासुमन अर्पित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकमान्‍य बालगंगाधर तिलक और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। उन्‍होंने कहा कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने पूर्ण स्वराज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को सदैव स्मरण करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आज़ाद एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी, उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।