नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी 2019 को दिल्ली में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर राजघाट पर जाकर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। उन्होंने कहा कि हम बापू के दिखाए रास्ते पर चलेंगे और उन मूल्यों का पालन करेंगे, जिनका उन्होंने हमेशा समर्थन किया।