नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक ट्वीट में कहा हैकि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने कहाकि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देशवासियों केलिए सदैव स्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और गणमान्य व्यक्तियों ने संसद भवन में लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।