स्वतंत्र आवाज़
word map
श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री की लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री की लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में विजय घाट पर भारत के प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लालबहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठ्ठारह महीने भारत के प्रधानमंत्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। लालबहादुर शास्त्री को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए मरणोपरांत भारतरत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने राष्ट्र को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया और जय जवान-जय किसान का नारा दिया, इससे भारत की जनता का मनोबल बढ़ा और सारा देश एकजुट हो गया।