नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम को तेज धार देने सहित आदिवासी समाज और शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण केलिए बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया। संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य नेताओं के साथ आदिवासियों के महानायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।