स्वतंत्र आवाज़
word map
श्रद्धांजलि
अटलजी को उपराष्‍ट्रपति की पुष्पांजलि

अटलजी को उपराष्‍ट्रपति की पुष्पांजलि

नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी नि:संदेह आजादी के बाद देश के बड़े नेताओं में से एक थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और सुशासन में उनका बड़ा योगदान रहा है, अपनी क्षमता और सूझबूझ के बल पर उन्‍होंने 23 दलों की गठबंधन सरकार सफलतापूर्वक चलाई। उन्होंने कहा कि वे देश में संपर्क क्रांति की शुरूआत के लिए जाने जाएंगे, उनके नेतृत्‍व में शामिल उनका व्‍यक्तित्‍व, वाकपटुता, रचनाकारिता और मित्रत्‍व को लम्‍बे समय तक याद किया जाता रहेगा।