नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सैन्य मामलों के सचिव जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार भी उपस्थित थे।