नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने 50वें विजय दिवस के अवसर मुक्तियोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के जांबाजों के अदम्य शौर्य तथा बलिदान को याद किया। उन्होंने कहाकि हमने मिलकर दमनकारी ताकतों का मुकाबला किया और उन्हें पराजित किया।