केवड़िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान की पक्षीशाला का दौरा किया। इस प्राणी उद्यान में दो अलग-अलग पक्षी अभयारण्य हैं, जिसमें एक घरेलू पक्षियों के लिए है तो दूसरा विदेश से आने वाले पक्षियों के लिए है। यह प्राणी उद्यान अपने आप में अनूठा है, यहां आने वाले दर्शकों को एक अलग किस्म का अनुभव प्राप्त होगा, यहां खेलते कूदते और मस्ती करते मकाउ कोकाटू, रैबिट और गीनिया पिग इत्यादि देखे जा सकते हैं।