हल्द्वानी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से आए गुर्जर और बक्करवाल समुदाय के किसान दल ने पंतनगर और हल्द्वानी का दौरा किया। मेजर जनरल संदीप जैन जनरल ऑफिसर कमांडिंग काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स राजौरी ने इस दल को 1 मार्च को राजौरी जिले के पलमा से रवाना किया था। दल ने पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय और लुधियाना में कपड़ा मिल का दौरा किया और यहां पर उन्होंने पशुपालन, खेती और कच्चे उत्पादों के रूपांतरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। दल पंतनगर में जीबी पंत विश्वविद्यालय भी गया, जहां उन्होंने वहां के कुलपति के साथ बातचीत की और खेती की आधुनिक तकनीक व उपकरण भी देखें। गौरतलब है कि भारतीय सेना इस तरह के आयोजन करती रहती है, जिससे लोगों में राष्ट्र के विकास और राष्ट्र के लिए गर्व की भावना विकसित हो।