स्वतंत्र आवाज़
word map
राज्य
संगमा कोनराड को मोदी की बधाई!

संगमा कोनराड को मोदी की बधाई!

शिलांग। मेघालय के 13वें मुख्यमंत्री के रूपमें आज संगमा कोनराड ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और संगमा कोनराड केसाथ शपथ लेने वाली उनकी मंत्रिस्तरीय टीम को बधाई देते हुए मेघालय को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेजाने केलिए शुभकामनाएं दीं।