लखनऊ। हुज़ूर बाबा सावन सिंह महाराज का निर्वाण दिवस स्नेहनगर आलमबाग में सावन कृपाल रुहानी मिशन के कृपाल आश्रम में मनाया गया। सत्संग भजन अभ्यास एवं आधात्मिक गजलों के माध्यम से हुज़ूर बाबा को याद किया गया और लंगर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शायर केके सिंह मयंक और संयोजक मनमोहन सिंह दर्द लखनवी ने शानदार गजलों से मन मोहा। संत आत्मानंद ने प्रभु को पाने के लिए खुद को परिष्कृत करने का संदेश देते हुए हुज़ूर बाबा सावन सिंह महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजेश रत्ना, अरविंद, मुस्कान, वैशाली ने भी भजन प्रस्तुत किए।