लखनऊ। सुप्रभावना मंडल डालीगंज ने सीतापुर रोड स्थित मिराव होटल में बड़े ही हर्षोल्लास से हरियाली तीज का उत्सव मनाया। इस अवसर पर तीज क्वीन, ब्राइडल दुल्हन, मौम डांस, सोलह श्रृंगार जैसी प्रतियोगिताओं में जैन समाज की महिलाओं ने खूब बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में अभिलाषा जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर तीज क्वीन का खिताब जीता। तीज उत्सव में रंगबिरंगे परिधानों और चूड़ियों से सजी-धजी महिलाओं ने सावन गीतों पर खूब डांस किया। तीज उत्सव कार्यक्रम की संयोजक अंजू जैन, सुशीला जैन, मनीषा जैन, नेहा जैन, सलोनी, सौम्या, रूबी, परी, नेहा, प्रतिभा, स्वाति, प्रिंसी, श्रेया आदि ने तीज उत्सव को शानदार बताया।