अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामनाम स्तूप एवं श्रीरामलला भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने संतों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहाकि धर्मनगरी में पधारने वाले संतों एवं भक्तों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होने वाले ऐसे पुनीत कार्य अनुकरणीय एवं अभिनंदनीय हैं।