स्वतंत्र आवाज़
word map
धर्म और आध्यात्म
मंगोलिया में बुद्ध अवशेषों का स्वागत

मंगोलिया में बुद्ध अवशेषों का स्वागत

उल्लनबातार। तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चार कपिलवस्तु पवित्र अवशेष आज 11 दिवसीय प्रदर्शनी केलिए मंगोलिया पहुंचे। ये पवित्र अवशेष केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय शिष्टमंडल केसाथ वहां पहुंचे हैं। इन पवित्र अवशेषों का बहुत श्रद्धा और औपचारिक धूमधाम केसाथ उल्लनबातार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगोलिया की संस्कृति मंत्री च नोमिन, सांसद भारत मंगोलिया मैत्री समूह की अध्यक्ष सरंचिमेग, मंगोलिया के राष्ट्रपति के सलाहकार खांबा नोमुन खान और बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं ने स्वागत किया।