
कर्नाटक के धारवाड़ में इनोवेटर के रूपमें काम करने वाले अब्दुल खादर नादकत्तिन भी जमीनीस्तर पर नवाचार श्रेणीमें वर्ष 2022 केलिए घोषित 107 पद्मश्री सम्मान के प्राप्तकर्ताओं में शामिल हैं। अब्दुल खादर नादकत्तिन एक सीरियल इनोवेटर हैं और उनके प्रमुख नवाचारों में इमली के बीज को अलग करने केलिए एक उपकरण, जुताई ब्लेड निर्माण मशीन,...