स्वतंत्र आवाज़
word map

सूर्या फाउंडेशन का संडीला में वृहद वृक्षारोपण

संडीला के विधायक राजकुमार की वृक्षारोपण की अपील

'आओ मिलकर पेड़ लगाएं हरा-भरा यह देश बनाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 31 July 2018 03:37:19 PM

surya foundation, large plantation in sandila

हरदोई। सूर्या फाउंडेशन ने सदैव की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण महाअभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत अवध क्षेत्र के संडीला हरदोई में स्थानीय विधायक राजकुमार अग्रवाल ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और वृक्ष रोपित किया। उन्होंने जन-जन को संदेश दिया कि आओ मिलकर पेड़ लगाएं हरा-भरा यह देश बनाएं। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि पेड़ लगाना एक महान कार्य है और हम सबको पेड़ लगाने चाहिएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि हर वर्ष हर परिवार दस पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा भी करे।
सूर्या फाउंडेशन का कहना है कि उसका इस वर्ष देशभर में डेढ़ करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन के अवध क्षेत्र प्रमुख विनोद कुमार महतो, अभिषेक उपाध्याय, आशीष मुख्य रूपसे उपस्थित थे। गौरतलब है कि सूर्या फाउंडेशन की कई सामाजिक गतिविधियां गावों में संचालित हैं, इनमें बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, युवाओं के लिए भारत यूथ क्लब, महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा, योगा और गावों का विकास शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]