स्वतंत्र आवाज़
word map

लोक सेवक उत्तरदायित्व निभाएं-राष्ट्रपति

'लोक सेवाओं की बेहतर व्यवस्था के प्रति आशा बढ़ी है'

'बजट व लेखा परीक्षण प्रणाली में संशोधन की जरूरत'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 May 2018 12:19:50 PM

ramnath kovind addressing trainee officers

नई दिल्ली। राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद में 25वें प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लेखा व वित्तसेवा प्रथम श्रेणी के 41 प्रशिक्षु अधिकारियों ने कल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा है कि देश का अच्छा प्रशासन उनके कार्य और उत्तरदायित्व से गहरे रूपसे जुड़ा हुआ है, इसलिए उन्हें नैतिकता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता के उच्च मानकों को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं को लागू करने में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लोगों में लोक सेवाओं की बेहतर व्यवस्था के प्रति आशा बढ़ रही है और लोक सेवकों के लिए कार्य की जवाबदेही भी बढ़ गई है, परंतु कार्य और तकनीक के एकीकरण से इच्छित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी, इंटरनेट और इंटरनेट आधारित भुगतान प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लेखा, बजट और लेखा परीक्षण की प्रणाली को संशोधित किए जाने की आवश्यकता है, इसे वैश्विक प्रणालियों के अनुसार आधुनिक बनाया जाना चाहिए और कार्यसूची में इसको प्राथमिकता भी दी जानी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]