स्वतंत्र आवाज़
word map

दक्षिण पूर्व रेलवे की कार्यनीति योजना बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 February 2013 08:42:19 AM

gm ak verma

कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके वर्मा ने 18 फरवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच कोलकाता में एक दिवसीय कार्यनीति योजना बैठक की। बैठक का आयोजन रेलवे के कार्य-निष्पादन की समीक्षा करने तथा चालू वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंतिम दो महीनों में लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करने हेतु किया गया था। बैठक में महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडल के रेल प्रबंधक-खड़गपुर से आरके कुलश्रेष्ठ, रांची से जी मल्लया, आद्रा से अरविंद मित्तल चक्रधरपुर से राजीव अग्रवाल और दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में संरक्षा को परम अग्रता देते हुए चालू वर्ष में अब तक हुई चार दुर्घटनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीमित ऊंचाई के सबवे (एलएचएस) के निर्माण से पथांतरों (डाइवर्सनों) और समपार फाटकों को बंद करके समपारों को बंद करने के कार्य को प्रमुखता दिया जाना चाहिए। उन्होंने गाड़ियों और स्टेशनों में साफ-सफाई पर भी जोर दिया और कहा कि गाड़ियों और स्टेशनों की साफ-सफाई में दक्षिण पूर्व रेलवे को और अधिक यंत्रीकृत व्यवस्था लानी चाहिए। यात्री सुख-सुविधाओं, खान-पान व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुईं।
बैठक में बताया गया कि जनवरी 2013 तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने 103.21 मिलियन टन माल भाड़े लदान की उपलब्धि हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.5% अधिक है। जहां तक माल भाड़ा अर्जन का संबंध है, इस रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 540 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया। इस बीच कुल आय 7163 करोड़ रुपए रही है। पिछले वर्ष 2011-12 के अप्रैल जनवरी अवधि के दौरान 217.82 मिलियन की तुलना में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रैल 2012 जनवरी के बीच 228.71 मिलियन यात्रियों का वहन किया। स्क्रैप बिक्री में दक्षिण पूर्व रेलवे जनवरी 2013 तक 185.73 करोड़ के स्क्रैप की पहले ही बिक्री कर चुका है, जो वर्ष 2011-12 में जनवरी तक की कुल बिक्री से 179.76 करोड़ अधिक है, जिसे 2011-12 में जनवरी तक प्राप्त कर लिया गया था। अन्य मदें जैसे- गाड़ियों का समय पालन, यात्री शिकायत, चल रहे कार्यों इत्यादि के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]