स्वतंत्र आवाज़
word map

नासिक टकसाल ने रेकॉर्ड नकदी छापी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 08 February 2013 10:04:54 AM

नासिक। भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की नासिक स्थित टकसाल ने जनवरी 2013 के दौरान अब तक की सबसे अधिक 451.1 मिलियन नकदी नोट छापे। उल्‍लेखनीय है कि इस टकसाल में आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसके पूर्व अगस्‍त 2012 में सबसे अधिक नोट छापे गए थे, जिनकी संख्‍या 442.65 मिलियन थी।
भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड भारत सरकार की मिनीरत्‍न कंपनी है, जो नगदी, सिक्‍के, बैंक नोट, गैर-न्‍यायिक स्‍टांप पेपर, डाक टिकट, यात्रा दस्‍तावेज इत्‍यादि का मुद्रण करती है। कंपनी की चार प्रेस हैं, जहां उपरोक्‍त कार्य होता है। नासिक टकसाल आईएसओ 9001:2000 और आईएसओ 14001:2004 प्रमाणित इकाई है, जहां पूरी सुरक्षा और चौकसी के बीच नोटों की छपाई होती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]