स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रो रमेश चंद नीति आयोग में पूर्णकालिक सदस्‍य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 September 2015 12:50:56 AM

prof. ramesh chand

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विशेषज्ञ प्रोफेसर रमेश चंद की नीति आयोग में पूर्णकालिक सदस्‍य के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह नीति आयोग के अंतर्गत कृषि विकास पर कार्यबल के सदस्‍य हैं, जो कृषि क्षेत्र को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए रणनीतियां तैयार करने का काम कर रहा है। प्रोफेसर रमेश चंद न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर सरकार के पैनल के प्रमुख रह चुके हैं और 2010 से नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय कृषि आर्थिक संस्‍थान और अनुसंधान नीति के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में योजना आयोग के स्‍थान पर नीति आयोग का गठन किया गया है। अरविंद पनगढ़िया इसके उपाध्‍यक्ष हैं, जबकि अर्थशास्‍त्री विवेक देव राय और डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वीके सारस्‍वत के साथ कृषि विशेषज्ञ रमेश चंद अब इसके पूर्णकालिक सदस्‍य होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]