स्वतंत्र आवाज़
word map

कोलकाता में बंधन बैंक की शुरूआत

वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने किया बैंक का शुभारंभ

बंधन बैंक पूर्वी भारत का पहला व्‍यावसायिक बैंक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 24 August 2015 05:07:07 AM

arun jaitley inaugurating the bandhan bank

कोलकाता। केंद्रीय वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कोलकाता में बंधन बैंक का शुभारंभ करते हुए कहा है कि अकेले जन-धन योजना से ही 25 करोड़ परिवारों को वित्‍तीय समावेशन में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब तक जन-धन योजना में 17.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। बंधन बैंक, स्‍वाधीनता के बाद से आरबीआई की मंजूरी प्राप्‍त पूर्वी भारत का पहला व्‍यावसायिक बैंक है। एनबीएफसी के रूप में 2001 से बंधन के कार्य की सराहना करते हुए उन्‍होंने कहा कि बंधन का एनपीए बहुत कम है और वायदे के अनुसार बंधन लघु और मध्‍यम उद्यम (एसएमई) के लिए वित्‍तीय सहायता देने पर ध्‍यान देगा। केंद्रीय वित्‍तमंत्री ने बैंक को समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लक्ष्‍य पर डटे रहने के लिए सतर्क किया, जिसमें अधिकतर बंधन वित्‍तीय सेवाओं के 75 लाख उपभोक्‍ता शामिल हैं।
अरुण जेटली ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में कहा कि इन योजनाओं के विस्‍तार से बैंकिंग क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि मुद्रा एजेंसी ने अब तक समाज के अपोषित वर्ग को वित्‍तीय सहायता दी है और वह यही भूमिका निभाता रहेगा। बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और संस्‍थापक चंद्र शेखर घोष ने कहा कि भारतीय बैंकिंग उद्योग के नए सदस्‍य-बंधन की देशभर में 501 शाखाओं में कार्य शुरू हो गया है। उन्‍होंने कहा कि इस बैंक ने 1.43 करोड़ खातों, 10448 करोड़ का ऋण और 19500 कर्मचारियों के साथ 24 राज्‍यों में कार्य करना शुरू कर दिया है। समारोह को पश्चिम बंगाल के वित्‍तमंत्री अमित मित्रा और आरबीआई के डिप्‍टी गवर्नर एचआर खान ने भी संबोधित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]