स्वतंत्र आवाज़
word map

डीसी ने मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया

कैथल में समारोह पूर्वक मतदाता दिवस मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 January 2013 08:35:03 AM

election day

कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंद्रशेखर ने कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को मतदाता बनकर चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। चुनाव प्रक्रिया में युवकों की भागीदारी से स्वस्थ लोकतंत्र को कायम करने में मदद मिलेगी। चंद्रशेखर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवकों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद आरकेएसडी कालेज हाल में जिला स्तरीय समारोह में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव महत्वपूर्ण अंग हैं, जिसमें चुनावी मशीनरी, मतदाता तथा उम्मीदवार भाग लेते हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि आमतौर पर बारहवीं कक्षा पास करने के बाद लड़कियां उच्चतर शिक्षा में न आने के कारण मतदाता बनने से वंचित रह जाती हैं, ऐसी युवतियों को मतदाता सूचियों में शामिल होकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए अब चुनाव आयोग ने ऑनलाइन वोट बनाने की सुविधा भी प्रदान की है। उन्होंने युवकों को शपथ दिलाई कि वे अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निवार्चनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी युवकों ने अपना दायां हाथ आगे करके शपथ ली।
नगराधीश पूजा चावरिया ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में प्रत्एक युवक व युवती को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह प्रण लें कि कोई भी युवक व युवती इससे वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रमों में भी वोट बनाने का काम शुरू किया है। उपायुक्त ने युवकों को नए मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कालेज, स्कूल व खंड स्तर पर करवाई गई स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को भी एक-एक हजार रुपए की राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिनमें गुहला से विश्वमित्र, कलायत से गुलाब सिंह पटवारी, कैथल से मकर सिंह, पूंडरी से रत्न लाल शामिल हैं। कालेज स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी महिला विद्यालय की सपना प्रथम, जागृति द्वितीय तथा बीआरए राजकीय कालेज कैथल के सोहन लाल तृतीय रहे। पोस्टर मेकिंग में इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की मेघा प्रथम, सोनी द्वितीय, सीआईएसकेएमवी पूंडरी की अल्पना तृतीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कालेज स्तर में इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की जीनियस व प्रवीण प्रथम, मन्नू, उर्वशी द्वितीय, एचसीटीएम कैथल के आशीष नारंग और अरूण दीवान तृतीय रहे। स्कूल स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय फतेहपुर के अंगना भुक्कल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बात्ता के संदीप द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा कैथल की पूजा तृतीय रही। पोस्टर मेकिंग में स्कूल स्तर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल की अरूणा प्रथम, सीवन की समनप्रीत द्वितीय, रामगढ़ पांडवा के रजत तृतीय रहे। खंड स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता में मनजीत प्रथम, विश्वजीत द्वितीय, काजल तृतीय रही। कैथल खंड में अरूणा प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, सरस्वती तृतीय, राजौंद खंड स्तर पर सन्नी प्रथम, सुमित द्वितीय, मनदीप तृतीय रहे। गुहला खंड में आशा रानी प्रथम, गुलशन कुमार द्वितीय, धर्मवीर तृतीय, सीवन खंड में पोस्टर प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर प्रथम, कुलदीप सैनी द्वितीय, विनीत सैनी तृतीय रहे। कलायत खंड स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता में मुकेश प्रथम, रजत द्वितीय, कोमल तृतीय रहे।
इस मौके पर ममता अग्रवाल, दीपिका, मनजीत कौर, जितेंद्र कौशिक ने मतदाताओं व मतदान पर कविताएं व भाषण प्रस्तुत किए। चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार हीरा लाल, प्रेम चंद नैन, शमशेर सिंह, राजेंद्र शर्मा, रामकुमार, प्रदीप, राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रघबीर, प्रिंसीपल एसबी गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी जसबीर सिंह, आरके गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी अरविंद खुरानिया आदि मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]