स्वतंत्र आवाज़
word map

मेहरा आयोग ने मांगे 18 जनवरी तक सुझाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 11 January 2013 05:22:28 AM

नई दिल्‍ली। दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को एक युवा महिला के साथ दुष्‍कर्म और क्रूर हमले की घटना के विभिन्‍न पहलुओं और पुलिस या किसी अन्‍य अधिकारी या व्‍यक्ति की ओर से हुई किसी लापरवाही का पता लगाने के लिए जिसके कारण यह घटना हुई, आयोग जांच अधिनियम, 1952 के अधीन न्‍यायमूर्ति (सेवानिवृत्‍त) उषा मेहरा आयोग का गठन किया गया है। आयोग ने इस संबंध में वकीलों, पत्रकारों, डॉक्‍टरों, सेवारत और सेवानिवृत्‍त पुलिस या रक्षा कर्मियों, गैर सरकारी संगठनों और अन्‍य सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे पेशेवर व्‍यक्तियों सहित आम जनता से सुझाव, जानकारी या अन्‍य संबंधित सामग्री, फ़ैक्स, ई-मेल या लिखित में 18 जनवरी, 2013 तक आमंत्रित क‌िए हैं।
न्‍यायमूर्ति उषा मेहरा, एसएम अग्रवाल का पता है-कमरा संख्‍या-331 एवं 331 (ए) संयोजक, कमरा संख्‍या-330 विज्ञान भवन, एनेक्‍सी विज्ञान भवन एनेक्‍सी टेलीफोन नंबर-23022365, 23022363, फैक्‍स-23022364, फैक्‍स-23022364 और ईमेल-usha.mehracommission@nic.in, usha.mehracommission@nic.in

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]