स्वतंत्र आवाज़
word map

स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा 20 जनवरी को

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 31 December 2012 07:11:29 AM

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग देश के विभिन्‍न केंद्रों पर, अधिसूचना के अनुरूप 20 जनवरी, 2013 को स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा 2013 आयोजित करेगा। आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर ई-प्रवेश प्रमाण पत्र उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ई-प्रवेश प्रमाण पत्र डाउनलोड करके अच्‍छी तरह उनकी जांच करें और यदि ‍कोई गलती पाई जाए तो उसे आयोग को तुरंत बताया जाए।
अस्‍वीकृति के कारण बताते हुए अस्‍वीकृति‍ पत्र ई-मेल और स्‍पीड पोस्‍ट से भेज दिये गये हैं। इसके अतिरिक्‍त यह अस्‍वीकृति पत्र आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in. पर भी डाल दिये गये है। अगर किसी उम्‍मीदवार को ई प्रवेश प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा केंद्र के टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर सभी काम के दिनों में 10 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक दी जा सकती है।
उम्‍मीदवार फैक्स नंबर 011-23387310 पर भी ये सूचना भेज सकते हैं। प्रवेश प्रमाण पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। यदि ई-प्रवेश प्रमाण पत्र पर उम्‍मीदवार का चित्र स्‍पष्‍ट नहीं हो तो उम्‍मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे अपने फोटो की तीन प्रतियां, पहचान पत्र या मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लाएं।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पेजर या कोई दूसरा संचार उपकरण लाने की अनुमति नहीं है। इस निर्देश की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें उम्‍मीदवार को भविष्‍य में परीक्षा की अनुमति नहीं दिया जाना भी शामिल है। उम्‍मीदवारों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे मोबाइल फोन/ पेजर आदि कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु परीक्षा केंद्र पर न लाएं, क्‍योंकि उनको सुरक्षित रखने की व्‍यवस्‍था नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]