स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार के इक्वीटी शेयरों में परिवर्तन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 January 2014 01:48:43 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडियन बैंक, यूको बैंक तथा विजया बैंक में भारत सरकार के निरंतर गैर-संचयी वरियता शेयरों को इक्वीटी शेयरों में बदलने की मंजूरी दे दी। इन बैंकों में क्रमशः 400 करोड़ रुपये, 1823 करोड़ रुपये तथा 1200 करोड़ रुपये के भारत सरकार के निरंतर गैर-संचयी वरियता शेयर (पीएनसीपीएस) हैं और यह भारत सरकार के पक्ष में इक्वीटी शेयर में बदल जाएंगे। यह परिवर्तन शेयर धारकों तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेवी) तथा अन्य प्राधिकार की मंजूरी के बाद प्रभावी होगा।
इंडियन बैंक, यूको बैंक तथा विजया बैंक में भारत सरकार के पीएनसीपीएस का इक्वीटी शेयर में बदलाव पहले होगा और उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों में यह परिवर्तन होगा, जहां भारत सरकार ने पीएनसीपीएस, पीसीपीएस तथा आईडीपीआई में निवेश किया है। इस परिवर्तन से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्तर-1 की पूंजी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकों के पास और अधिक धन उपलब्ध होगा। इससे कम बैंकिंग सुविधा वाले ग्रामीण तथा अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों को शामिल कर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा सकेगी। यह परिवर्तन वित्त वर्ष 2013-14 में होने की आशा है बशर्ते शेयर धारक तथा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड इसकी मंजूरी दें। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]