स्वतंत्र आवाज़
word map

एसएएफए के प्रमुख आईसीएआई के अध्यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 January 2014 04:50:19 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय चार्टड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) के अध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल को वर्ष 2014 के लिए दक्षिण एशियाई एकाउंटेंट फेडरेशन (एसएएफए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुबोध कुमार अग्रवाल वर्ष 2013 के लिए एसएएफए के उपाध्यक्ष थे। इससे पहले वे पारदर्शिता सुधार समिति, उत्तरदायित्व और शासन, व्यापारिक व्यावसायिक एकाउंटेंट समिति, व्यावसायिक नैतिकता और निष्पक्षता समिति और गुणवत्ता नियंत्रण समिति सहित एसएएफए की अनेक समितियों के सदस्य रहे हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय एकाउंटेंसी व्यवसाय का जोरदार प्रतिनिधित्व किया है।
किसी आईसीएआई नामांकित को आठ वर्षों के बाद यह महत्वपूर्ण पद प्राप्त हुआ है। श्रीलंकाई चार्टड एकाउंटेंट संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन हेरात को वर्ष 2014 के लिए एसएएफए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसएएफए, सार्क का शीर्ष निकाय है, जो सार्क क्षेत्र में एक व्यावसायिक एकाउंटेंसी निकाय का मंच है। वर्ष 1984 में इसकी स्थापना की गई थी और भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव सहित 10 एकाउंट संस्थाएं इसके सदस्य हैं। भूटान और अफगानिस्तान को परिवेक्षक का दर्जा दिया गया है। आईसीएआई एसएएफए के संस्थापक सदस्यों में से एक है और यह नई दिल्ली में अपने स्थायी सचिवालय की मेजबानी भी करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]