स्वतंत्र आवाज़
word map

सुशासन पर यूपीएससी का व्याख्यान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 28 November 2013 04:59:00 AM

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 29 नवंबर 2013 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सुशासन और सार्वजनिक सेवा पर चौथा व्याख्यान देंगे। यूपीएससी केंद्र सरकार को सेवा संबंधी मामलों पर सलाह देता है। विषयों में कार्मिक नीति और मानव संसाधन प्रबंधन शामिल हैं। यह सुशासन व्यवस्था में केंद्र की भूमिका को भी आगे बढ़ा रहा है और इसी उद्देश्य से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस श्रृंखला की वार्षिक भाषण माला शुरू की है।
इस भाषण श्रृंखला का उद्देश्य संगत सुशासन के सम-सामयिक मुद्दों पर चर्चा शामिल हैं, जो सिर्फ यूपीएससी पर ही नहीं, बल्कि सरकार की अन्य यूनिटों पर भी लागू होती है। श्रृंखला का पहला भाषण तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने 12 नवंबर 2009 को दिया था। दूसरा भाषण 3 मई 2011 को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिया। श्रृंखला का तीसरा भाषण पहली दिसंबर 2011 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने दिया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]