स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी सरकार बनवाएगी खेल अकादमी

मुख्यमंत्री ने सुशील पहलवान को दिया 50 लाख का इनाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 23 December 2012 03:16:33 AM

Sushil Kumar award of Rs 50 lakh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल सैफई महोत्सव में आयोजित राष्ट्रीय दंगल के दौरान ओलंपिक कुश्ती खेलों में मेडल विजेता सुशील कुमार पहलवान को 50 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ओलंपिक के अन्य खेलों के अपने देश के मेडल विजेताओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार कुश्ती को प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी बनाएगी तथा अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल अकादमी बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रेप घटना में पीड़ित लड़की को आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने ओलंपियन सुशील कुमार को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए कहा कि सुशील ने अपना व देश का नाम रोशन किया है। इनके प्रदर्शन से लोगों में कुश्ती के प्रति रुचि बढ़ी है। स्टेडियम में लगभग 50 हजार दर्शकों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है। कुश्ती का दंगल हर वर्ष होता है, जिसकी शुरुआत नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव ने की थी। मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में आयोजित मल्ल विद्या की राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में लगभग 250 पहलवानों ने अपनी वीरता के जौहर भी दिखाए।
 उन्होंने इस अवसर पर सैफई पधारे राष्ट्रीय एवं ख्याति प्राप्त अनेक पहलवान, जिनमें पहलवान पन्ना लाल, राम आसरे, जनार्दन, चंद्र विजय, लाल वचन, गोरखनाथ, पवन कुमार यादव, शत्रुघन, लाला पहलवान, राजपाल, लालजी पहलवान, कल्को पहलवान, एआर पटेल, चंद्रमौलि पांडेय, मोती पहलवान, राम सजीवन, जग्गा पहलवान, राजेश यादव, रमाशंकर, जगदीश यादव, उदय पहलवान, नवी पहलवान, मलखन, राजकुमार, वेदराम, अर्जुन यादव, राजेश सिंह, चरन सिंह, भोला सिंह, राजिंदर, मान सिंह, नाहर सिंह आदि को साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने धन्यवाद देते हुए सभी को अगले वर्ष के दंगल के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने ओलंपियन सुशील कुमार को साफा बाँध कर व गदा भेंट कर सम्मानित किया तथा मुख्यमंत्री द्वारा सुशील को सैफई में पुरस्कृत करने पर सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि खेलों से सद्भावना व दोस्ती बढ़ती है, सैफई महोत्सव में सुप्रसिद्ध हस्तियों एवं कलाकारों के प्रदर्शन को लोग देखते हैं, ऐसे महोत्सव से लुप्त होती भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
सांसद प्रोफेसर रामगोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि मल्ल विद्या भारत की मूल विधाओं में एक है, उन्होंने इसे कायम व प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस अवसर पर ओलंपियन सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों का सम्मान करती है और उन्हें प्रोत्साहित करती है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, वकार अहमद शाह, दुर्गा प्रसाद यादव, राज्य मंत्री राम करन आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष कुश्ती संघ एवं सांसद बृज भूषण सिंह, सांसद धर्मेंद्र यादव सहित जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों को नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। दंगल में देश के विभिन्न प्रांतो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि से आये ख्याति प्राप्त महिला एवं पुरुष पहलवानों ने वीरता के जौहर दिखाये। स्टेडियम में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पहलवानों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]