स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे की आय में वृद्धि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 November 2013 07:49:53 AM

indian railway

नई दिल्‍ली। रेलवे की राजस्व आय में अप्रैल-अक्‍टूबर 2013 के दौरान 12.53 फीसदी की वृद्धि हुई है। पहली अप्रैल से 31 अक्‍टूबर 2013 के दौरान भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आमदनी 77235.64 करोड़ रूपए हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 68634.26 करोड़ रूपए थी। इसमें 12.53 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई। पहली अप्रैल से 31 अक्‍टूबर 2013 के दौरान माल-ढुलाई से कुल आमदनी 51876.33 करोड़ रूपये हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 47350.71 करोड़ रूपये थी। इसमें 9.56 फीसदी की वृद्धि हुई।
पहली अप्रैल से 31 अक्‍टूबर 2013 के दौरान यात्री किराए से कुल 21247.79 करोड़ रूपए की राजस्‍व आय प्राप्‍त हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 18017.23 करोड़ रूपए थी, इसमें 17.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अन्‍य कोचिंग से राजस्‍व आय में 22.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल से अक्‍टूबर 2013 अवधि के दौरान अन्‍य कोचिंग से 2187.32 करोड़ रूपए के करीब राजस्‍व आय प्राप्‍त हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान राजस्‍व आय 1782.94 करोड़ रूपए थी।
पहली अप्रैल से 31 अक्‍टूबर 2013 की अवधि के दौरान यात्रियों की कुल बुकिंग की अनुमानित संख्‍या 4967.26 मिलियन रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 4997.36 मिलियन थी। इसमें 0.60 प्रतिशत की कमी आई है। उप-नगरीय और गैर उप-नगरीय क्षेत्रों में पहली अप्रैल से 31 अक्‍टूबर 2013 के दौरान यात्रियों की कुल बुकिंग संख्‍या क्रमश: 2657.16 मिलियन और 2310.10 मिलियन रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 2596.17 मिलियन और 2401.19 मिलियन थी। इसमें क्रमश: 2.35 फीसदी की वृद्धि और 3.79 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]