स्वतंत्र आवाज़
word map

सीईआरसी के नवनियुक्‍त सदस्‍य ने ली शपथ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 October 2013 10:13:57 AM

jyotiraditya madhavrao scindia and a.k. singhal

नई दिल्‍ली। बिजली राज्‍य मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के सदस्‍य एके सिंघल को आज दिल्‍ली में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सिंघल देश के सबसे बड़े विद्युत उत्‍पादक एनटीपीसी में विभिन्‍न पदों पर और अगस्‍त 2005 से सीईआरसी का सदस्‍य नियुक्‍त होने तक कंपनी में निदेशक (वित्‍त) रह चुके हैं।
विद्युत नियामक आयोग अधिनियम 1998 के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार की सीईआरसी केंद्र सरकार के स्‍वामित्‍व वाली अथवा उससे नियंत्रित उत्‍पादन कंपनियों की दरों को नियंत्रित करता है। यह बिजली के अंतरराज्‍यीय ट्रांसमिशन को नियंत्रित करता है और इस तरह की बिजली के ट्रांसमिशन की दरें निर्धारित करता है। सीईआरसी केंद्र सरकार को राष्‍ट्रीय विद्युत नीति और शुल्‍क नीति बनाने, विद्युत उद्योग में निवेश को बढ़ावा देने और सरकार के केंद्रीय आयोग को सौंपे गए किसी अन्‍य मसले के बारे में सलाह देता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]