स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे की आमदनी 11.41 प्रति‍शत बढ़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 8 October 2013 09:41:25 AM

indian railway

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे की पहली अप्रैल से 30 सितंबर 2013 के दौरान शुरुआती आधार पर कुल आमदनी लगभग 65354.64 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की आमदनी 58661.79 करोड़ रुपये से 11.41 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-सितंबर 2013 के दौरान रेलवे को माल ढुलाई से 44191.92 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो‍ पिछले वर्ष की इसी अवधि की माल ढुलाई से हुई आमदनी 40293.70 करोड़ रुपये से 9.67 प्रतिशत ज्‍यादा है।
अप्रैल-सितंबर 2013 के दौरान रेलवे ने यात्री कि‍राये से 18099.83 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की यात्री किराये से हुई कमाई 15582.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.16 प्रति‍शत अधिक है। अप्रैल-सितंबर, 2013 के दौरान अन्‍य कोचिंग से रेलवे को 1850.22 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की कोचिंग से हुई कमाई 1510.59 करोड़ रुपये से 22.48 प्रति‍शत अधिक है।
अप्रैल-सितंबर, 2013 के दौरान रेलवे से कुल लगभग 425 करोड़ 75 लाख 50 हजार लोगों ने यात्रा की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 427 करोड़ 90 हजार यात्रियों ने यात्रा की थी। इस प्रकार यात्रियों की संख्‍या में 0.29 प्रतिशत की कमी आई। उपनगरीय क्षेत्र में अप्रैल-सितंबर, 2013 के दौरान 227 करोड़ 52 लाख लोगों ने यात्रा की, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की यात्री संख्‍या 221 करोड़ 20 लाख 60 हजार से 2.85 प्रतिशत अधिक है।
गैर-उपनगरीय क्षेत्र में अप्रैल-सितंबर, 2013 के दौरान 198 करोड़ 23 लाख 50 हजार लोगों ने यात्रा की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की यात्री संख्‍या 205 करोड़ 80 लाख 30 हजार से 3.68 प्रतिशत कम है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]