स्वतंत्र आवाज़
word map

'इज्‍जत' मासिक सीजन टिकट का दुरुपयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 September 2013 09:11:36 AM

monthly season ticket for rail

नई दिल्‍ली। रेल मंत्रालय ने 'इज्‍जत' मासिक सीजन (इज्‍जत एमएससी) योजना के दुरुपयोग को रोकने एवं कम आय वर्ग तक इस योजना की वास्‍तविक पहुंच को सुनिश्चित करने के क्रम में नए कदम उठाए हैं। नए उपायों के तहत कुछ निर्णय लिए गए हैं।
'इज्‍जत' मासिक सीजन टिकट जारी करने हेतु प्राधिकरण से जारी आय प्रमाण पत्र, स्‍थानीय सरकारी अधिकारी जैसे बीडीओ, तहसीलदार आदि भी सत्‍यापित करेंगे। 'इज्‍जत' मासिक सीजन टिकट जारी कराने के लिए पहचान के तौर पर निवास स्‍थान, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली के बिल की फोटो कापी अनिवार्य है और इनके मिलान के लिए मूल दस्‍तावेजों की जांच भी की जानी आवश्‍यक है। 'इज्‍जत' मासिक सीजन टिकट योजना की अन्‍य शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इज्‍जत मासिक सीजन टिकट योजना में उपर्युक्‍त बदलाव 15 अक्‍तूबर 2013 से प्रभावी होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]