स्वतंत्र आवाज़
word map

सीएसआर सूचकांक विकास के लिए समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 September 2013 09:50:35 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय कारपोरेट कार्य संस्‍थान और बम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज लिमिटेड ने आज मुंबई में कारपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) सूचकांक को स‍म्‍मलित रूप से विकसित करने के लिए एक समझौता-दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर किये। इस अवसर पर कारपोरेट मामलों के राज्‍य मंत्री सचिन पायलट उपस्थित थे। समझौते के तहत शिक्षा, जागरूकता कार्यक्रम और सीएसआर क्षेत्र में कारपोरेट जगत की गतिविधियां बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। सचिन पायलट ने कहा कि पारदर्शिता बहुत अहम है, इसलिए कंपनियों को अपनी वेबसाइटों पर अपने खर्चों के ब्‍योरा देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कारपोरेट जगत को आगे बढ़कर इस दिशा में नेतृत्‍व करना चाहिए।
बम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज लिमिटेड के अध्‍यक्ष आर रामादोरई ने कहा कि इस तरह के सूचकांकों को विकसित करने के लिए बम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने पहले भी प्रयास किये हैं। उन्‍होंने कहा कि नये कंपनी अधिनियम को मद्देनजर रखते हुए सीएसआर सूचकांक का विकास बहुत अहम है। भारतीय कारपोरेट कार्य संस्‍थान के महानिदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ भाष्‍कर चटर्जी ने कहा कि देश के दो प्रमुख संस्‍थानों ने आज आपसी सहयोग करने की ठानी है, जो एक ऐतिहासिक अवसर है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]