स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रवासी भारतीय युवाओं से मिले राष्‍ट्रपति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 September 2013 08:13:04 AM

pranab mukherjee

नई दिल्‍ली। भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्‍ट्रपति भवन में 25वें भारत को जानो कार्यक्रम के प्रवासी युवा प्रतिभागियों से मुलाकात की। इस समूह में 8 देशों के 27 युवा पुरूष और महिलाएं सम्मिलित हैं। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय के इस कार्यक्रम आयोजन को लेकर कि‍ए गए प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि‍ हमारी जड़ें कहां से जुड़ी हैं और कि‍स स्‍थान से हमारी उत्‍पत्ति हुई है। उन्‍होंने कहा कि सभी युवा पुरूष और महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम समृद्ध अनुभव होगा। राष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि भारत स्‍वयं की निहित शक्ति जो स्थिति के अनुरूप प्रकट होती है, के साथ विश्‍व का सबसे बड़ा कार्यात्‍मक लोकतंत्र है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]