स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे की आय में 10.29 प्रतिशत की वृद्धि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 September 2013 08:31:47 AM

नई दिल्‍ली। पहली अप्रैल से 31 अगस्त 2013 के दौरान भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आय 54462.79 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की आय 49382.94 करोड़ रुपए से 10.29 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के दौरान माल-भाड़े से 37085.96 करोड़ रुपए की आमदनी हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की माल-भाड़े से हुई आय 34067.51 करोड़ रुपए से 8.86 प्रतिशत अधिक है। पहली अप्रैल से 31 अगस्त 2013 के दौरान भारतीय रेलवे को यात्री किराए से 14758.00 करोड़ रुपए की आय हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की यात्री किराए से हुई आय 13005.37 करोड़ रुपए से 13.48 प्रतिशत अधिक है।
पहली अप्रैल से 31 अगस्त 2013 के दौरान भारतीय रेलवे से 353.386 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 356.683 यात्रियों ने यात्रा की थी। इस प्रकार इस वर्ष की इस अवधि में 0.92 प्रतिशत कम यात्रियों ने यात्रा की। उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल-अगस्‍त 2013 के दौरान 188.314 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के यात्रियों की संख्‍या 184.018 करोड़ से 2.33 प्रतिशत अधिक है। गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल-अगस्‍त 2013 के दौरान 165.072 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के यात्रियों की संख्‍या 172.655 करोड़ से 4.40 प्रतिशत कम है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]