स्वतंत्र आवाज़
word map

एमईसीएल ने दिया 4.13 करोड़ लाभांश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 8 September 2013 07:57:59 AM

नई दिल्‍ली। एमईसीएल के अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ गोपाल धवन ने वित्‍त वर्ष 2012-13 के लिए खान मंत्री दिनशॉ पटेल को बुधवार को 4.13 करोड़ के लाभांश का चैक दिया। खान मंत्रालय के अधीन खनिज अन्‍वेषण निगम लिमिटेड (एमईसीएल) एक प्रमुख अन्‍वेषण कंपनी है, जिसके पास अन्‍वेषण संबंधि‍त खनन की सारी सुवि‍धाएं उपलब्‍ध हैं। फिलहाल यह कोयला, लिग्‍नाइट, सोना, कॉपर, लौह अयस्‍क, सीबीएम आदि का व्‍यापक खनन कर रही है। इस अवसर पर सचिव (खनन) आरएच ख्‍वाजा, अतिरिक्‍त सचिव (खनन) आर श्रीधरन, संयुक्‍त सचिव (खनन) डीएस मिश्रा, निदेशक (तकनीकी), एमईसीएल आरएनझा, निदेशक (वित्‍त), एमईसीएल, एसएम मारूवदा और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्‍थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]