स्वतंत्र आवाज़
word map

ग्रामसभा की विशेष बैठकों में बच्‍चों के मुद्दे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 August 2013 02:52:01 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री वी किशोर चंद्र देव ने ससंद में कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकारों को ग्राम सभाओं की विशेष बैठकें आयोजित करके विभिन्‍न मुद्दों पर, जिनमें बच्‍चों को प्रभावित करने वाले मुद्दे भी शामिल हैं, चर्चा करने की सलाह दी है। बच्‍चों को प्रभावित करने वाले मुद्दे जैसे पोषण, मध्याहन भोजन, आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ स्वास्थ्य, पेय जल, स्‍वच्‍छता तथा घरेलू हिंसा, दहेज तथा भ्रूण हत्‍या जैसे सभी मुद्दों पर ग्रामसभाओं की विशेष बैठकों में चर्चा करने की सिफारिश की गई है। ग्राम सभाओं को यह सुझाव इसलिए दिया गया है, क्‍योंकि महिला ग्राम सभा की बैठक में बच्‍चों के बारे में बातचीत की जाती है। कन्‍या भ्रूण हत्‍या को रोकने के उद्देश्य से केंद्र ने राज्‍य सरकारों के लिए परामर्श जारी किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]