स्वतंत्र आवाज़
word map

चिदंबरम ने किया सेवा कर प्रश्नोत्तरी का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 11 August 2013 09:08:35 AM

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सेवा कर के स्वैच्छिक अनुपालन की प्रोत्साहन योजना-2013 से संबंधित अक्सर पूछे गये प्रश्नों की पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में इस योजना के बारे में शंकाओं और प्रश्नों के स्पष्टीकरण भी दिये गये हैं। इस अवसर पर राजस्व सचिव, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य तथा मीडिया के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने सेवा कर संबंधी स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना-2013 का लोगो भी जारी किया।
चिदंबरम ने कहा कि यह योजना चूककर्ताओं को बिना जुर्माने तथा बिना ब्याज के कर अदा करने का एक अवसर प्रदान करती है। उन्होंने यह भी बताया कि 10 लाख से अधिक कर न चुकाने वाले लोगों का पता लगाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि 1400 चूककर्ताओं ने पहले ही 650 करोड़ रूपये की कर रिटर्न संबंधी घोषणा की है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस योजना के परिणामस्वरूप कर रिटर्न न जमा करने वाले अनेक लोग आगे आएंगे। उन्होंने सेवा करदाताओं को इस स्वर्ण अवसर का लाभ उठाने और ब्याज, जुर्माने तथा अन्य प्रक्रियाओं से छूट प्राप्त करने के लिए देय कर जमा कराने को प्रोत्साहित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]