स्वतंत्र आवाज़
word map

पश्चिम बंगाल की सौर ऊर्जा परियोजना को मदद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 July 2013 10:59:22 AM

नई दिल्‍ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने विभिन्‍न ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवॉलटेक प्रणालियों और ऊर्जा परियोजनाओं के लिए पश्चिम बंगाल नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी को वर्ष 2009-10, 2010-11, 2011-12 और 2012-13 के दौरान क्रमश: 11.78 करोड़ रुपये, 12.47 करोड़ रुपये, 8.12 करोड़ रुपये और 3.82 करोड़ रुपये जारी किये।
उल्‍लेखनीय है कि विशेष दर्जा प्राप्‍त राज्‍यों, केंद्रशासित द्वीपों और अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं पर स्थित जिलों के लिए ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवॉलटेक परियोजनाओं के संबंध में लागत का 90 प्रतिशत मंत्रालय वहन करता है। इसके अलावा, देश से ही पुर्जों की खरीद के लिए सरकार उत्‍पाद शुल्‍क से मुक्‍ति भी प्रदान करती है। जो पुर्जे सौर ऊर्जा संयंत्रों को पहली बार लगाने के लिए विदेश से आयात किये जाते हैं, उन पर रियायती सीमा शुल्‍क लगाया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]