आरएसडब्ल्यूएम का नवीकरणीय ऊर्जा में 60 करोड़ रु. का निवेश
राजस्थान में विनिर्माण संयंत्रों को हर साल मिलेगी ग्रीन पॉवरस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 5 November 2025 05:13:41 PM
नई दिल्ली/ अहमदाबाद। टेक्सटाइल निर्माता और एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड केसाथ 60 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी आपूर्ति केलिए समझौता किया है। यह समझौता कंपनी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है। समझौते में एईएसएल आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड की अतिरिक्त बिजली जरूरत पूरी करने केलिए ग्रीन पॉवर वैल्यू चेन का प्रबंधन करेगा। आरएसडब्ल्यूएम ने 'ग्रुप कैप्टिव स्कीम' में नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी में 60 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसके जरिए हर साल कंपनी के राजस्थान के विनिर्माण संयंत्रों को 31.53 करोड़ यूनिट ग्रीन पॉवर मिलेगी। इससे आरएसडब्ल्यूएम की कुल ऊर्जा जरूरतों में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत से बढ़कर करीब 70 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी यानि अब उसकी दो तिहाई बिजली हरित स्रोतों से आएगी।
आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ रिजु झुनझुनवाला ने कहाकि यह उपलब्धि कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसमें विकास को सततता केसाथ जोड़ा गया है, इससे हमें एक भविष्य उन्मुख औद्योगिक नेता के रूपमें मजबूती मिलती है। उन्होंने बतायाकि अपनी कुल ऊर्जा जरूरतों का 70 प्रतिशत रिन्यूएबल सोर्स से पूरा करके, जोकि भारत के राष्ट्रीय औसत 31 प्रतिशत से कहीं अधिक है, आरएसडब्ल्यूएम जिम्मेदार ऊर्जा संक्रमण में उद्योग के मानक स्थापित जारी रखे हुए है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहाकि आरएसडब्ल्यूएम केसाथ साझेदारी इसबात को उजागर करती हैकि स्थिरता किस प्रकार व्यवसायों का महत्वपूर्ण हिस्सा बनती जा रही है, यह सहयोग रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता और प्रभाव का प्रमाण है, जो औद्योगिक विकास को मजबूत करने केसाथ स्थिरता भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहाकि एक प्रमुख ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूपमें हमें गर्व हैकि हम अपने इनोवेशन संबंधी प्रस्तावों के जरिए उद्योगों को डिकार्बनाइज करने में सहायक भूमिका निभा रहे हैं।
आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहाकि 60 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश केसाथ यह हमारी सतत विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा मानकों के अनुरूप है और हमारे उद्देश्य केप्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राजीव गुप्ता ने कहाकि हाइब्रिड पॉवर को अपनाकर आरएसडब्ल्यूएम न सिर्फ अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम कर रहा है, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा और परिचालन दक्षता भी बढ़ा रहा है। आरएसडब्ल्यूएम का स्थिरता पर विशेष ध्यान कंपनी को भविष्य तैयार टेक्सटाइल नेता बनाता है, चाहे वह रिन्यूएबल एनर्जी हो, सर्कुलर मटेरियल फ्लो या फिर जिम्मेदार जल उपयोग यह एक पुनर्निर्मित और मजबूत अर्थव्यवस्था में योगदान देता है। एईएसएल का कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (सीएंडआई) सेक्टर बड़े बिजली उपभोक्ताओं को अनुकूलित ऊर्जा समाधान प्रदान करता है। विश्वसनीय, प्रतिस्पर्धात्मक और बढ़ते हुए हरित ऊर्जा स्रोतों के जरिए एईएसएल विभिन्न सेक्टर्स के व्यवसायों को उनके परिचालन और स्थिरता दोनों लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है। कंपनी आगामी पांच वर्ष में 7000 मेगावाट के सीएंडआई पोर्टफोलियो के लक्ष्य केसाथ कार्य कर रही है।